युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम बकेली मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम हीरालाल पिता जयलाल बैगा 18 निवासी ग्राम बकेली बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि हीरालाल ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
बांधवभूमि, नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद के एसईसीएल यार्ड रोड के किनारे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक परषोत्तम दास पिता स्व. घुरईया चौधरी 59 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 चौधरी मोहल्ला नौरोजाबाद द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये एसईसीएल यार्ड रोड के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।