युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम ओदरी मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम मंगलदीन पिता भगवान दास पनिका 26 निवासी ओदरी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि मंगलदीन ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। थोड़ी देर बाद जब परिजनो ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटकता मिला। आनन-फानन मे फंदा काट कर युवक को जिला अस्पताल शहडोल लाया गया जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से की छेड़छाड़
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडगवां मे एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक महिला निस्तार करने गई थी तभी झाडिय़ो मे आरोपी ओमकार बैगा निवासी डोडगवां ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी ओमकार के खिलाफ धारा 354, 354 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
प्रतिबंधित दवा का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत एनएच 43 रोड मर्चुरी के पास चंदिया मे अवैध रूप से आनरेक्स कफ सीरप का परिवहन करते हुये एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मो.जाहिद खान पिता मो.शेख मंसूर 30 निवासी वार्ड क्र.5 ददरी मोहल्ला चंदिया द्वारा अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित दवा का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 20 नग कोरेक्स कफ सीरफ, 20 नग नशीली गोली कीमत 3 हजार 880 रूपये, एक नग मोटरसाइकिल कीमत 40 हजार, एक नग मोबाईल 10,000 हजार एवं 2 हजार नगदी कुल मशरूका 55 हजार 880 रूपये जप्त कर आरोपी मो.जाहिद खान के विरूद्ध धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट व 13 औषधि अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।