युवक ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरहटा मे एक युवक द्वारा खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम दीपनारायण पिता रामलाल विश्वकर्मा 26 बताया गया है। जानकारी के मुताबिक दीपनारायण बीती रात अपने कमरे मे सोने चला गया था। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नही खुलने पर परिजनो ने खिड़की से झांक कर देखा तो युवक का शव पंखे पर लटकता पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया और शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम दमना मे दहेज के लिये अपनी पत्नी को जानवरो की तरह पीटने वाले एक आरोपी पति के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला अनीता पति राकेश गुप्ता 35 निवासी कुआ बरही जिला कटनी ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति राकेश गुप्ता निवासी दमना दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति के विरूद्ध धारा 498, 323, 506 भादवि दहेज प्रति षेध आधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम भुण्डी मे विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि कुमारी अभ्या पिता श्रवण कुमार राय 5 निवासी भुण्डी अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी बाइक क्रमांक एमपी 54 एमडी 7408 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जोरदार की टक्कर मार दी। इस हादसे से मासूम बच्ची को गंभीर चोटे आई है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
प्रौढ़ के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजौरी मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ जातिगत गाली गलौज करते हुये मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामा ऊर्फ रम्मा पिता किशोरा बैगा 50 निवासी डुगरी टोला बिजौरी के सांथ स्थानीय निवासी अज्जू ऊर्फ अजय सिहं जातिगत गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(1)क एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।