उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मगधी मे एक युवक के साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि रामखिलावन सिंह मंगल सिंह 45 निवासी ग्राम उजान के साथ पवन सिंह, राजेन्द्र सिंह एवं ज्ञान सिंह सभी निवासी मगधी टोला सेहरा द्वारा गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत रानी मोहल्ला पाली मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस मुन्नी सिंह पति स्व. चंदू सिंह गोंड 33 निवासी वार्ड क्र. 3 रानी मोहल्ला पाली के सांथ स्थानीय निवासी मुकेश चौधरी द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।