बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डा पिता रंगीलाल कोल 37 निवासी इंद्रा आवास कालोनी घुनघुटी के सांथ स्थानीय निवासी छुटका पिता केमला कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोगरगवा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतराबाई पति सूरत ङ्क्षसह गोड़ निवासी ग्राम डोगरगवा के साथ चिंता ङ्क्षसह पिता बालजी गोड़ निवासी डोगरगवा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।