युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदवार मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक फूलचंद पिता नत्थू लाल बैगा 30 निवासी छिंदिया मोहल्ला चंदौल के सांथ स्थानीय निवासी जग्गी बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
युवती से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम कुदरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस काजल तिवारी पिता संतोष तिवारी 19 साल निवासी कुदरी के सांथ रामलाल चौधरी, सुनील चौधरी एवं अनिल चौधरी तीनो निवासी कुदरी द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। युवजी की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।