मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बडारी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक क्षत्रपाल सिहं पिता मान सिहं गोंड 30 निवासी बडारी के सांथ स्थानीय निवासी सोनू ऊर्फ प्रदीप सिहं गोंड द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मोटर साइकिल की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर निवासी विपिन पिता कुंजीलाल यादव 24 साल को एक मोटर साइकिल ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक जीएम काम्पलेक्स के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल के चालक धीरज पिता रामदास बर्मन निवासी देवगवां ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया । जिले के पाली जनपद अंतर्गत सगमनिहा मोहल्ला मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दिल्लू उर्फ दिलीप पिता स्व. मुन्नीलाल रजक 39 साल निवासी वार्ड क्र. 9 पाली द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये सगमनिहा मोहल्ला पाली के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।