युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपमर मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राहुल सिंह पिता नत्थू सिंह राठौर 20 साल निवासी सिंहपमर के सांथ स्थानीय निवासी होपलाल बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक वृद्ध के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक मोलई प्रसाद पिता स्व. सुधउराम पटेल 65 साल निवासी कछौहा मानपुर अपने खेत मे काम कर रहा था, तभी भोला साहू, इन्द्रकुमार साहू, अतुल साहू एवं मदन साहू सभी निवासी ग्राम कठार वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।