कल से नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल, अंबिकापुर सहित कई ट्रेने रद्द
बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल और रीवा संभाग के यात्रियों के लिये आने वाले दिन मुश्किल भरे रहेंगे। क्योंकि रेलवे ने यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनो को लगभग ढाई सप्ताह तक के लिये रद्द करनेे का फैंसला किया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन से होम सिग्नल तक डबल लाईन जोडऩे के लिये प्री एनआई तथा एनआई कार्यो के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान 16 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक 44 ट्रेनें स्थगित रहेंगी। इसके अलावा 12 ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जायेगा। वहीं 4 गाडियों का शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
अचानक जारी किया फरमान
टे्रनबंदी के ऐन दो दिन पहले आये इस फरमान ने एक बार फिर रेलवे की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। जानकारों का मानना है कि 18 दिनो तक 44 यात्री गाडिय़ों को रद्द करने का निर्णय इतनी जल्दी कैसे ले लिया गया। इसके लिये कम से कम एक महीना पहले सूचना जारी की जानी चाहिये थी, ताकि यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने का समय मिल जाता। रेलवे द्वारा अचानक ट्रेने बंद होने से महीनो पहले रिजर्वेशन कराने वाले हजारों लोगों के लिये भारी समस्या पैदा हो गई है।
फिर गुड्स बंद क्यों नहीं
मजे की बात यह है कि जिस कार्य का हवाला देकर दर्जनो यात्री ट्रेनो को बंद किया जा रहा है, उससे मालगाडिय़ों के संचालन मे कोई दिक्कत नहीं आयेगी। सवाल उठता है कि जब डबल लाईन जोडऩे के लिये प्री एनआई तथा एनआई कार्यो के बावजूद उसी लाईन पर गुड्स चलाई जा सकती हैं, फिर पैसेंजर ट्रेनो के संचालन मे क्या परेशानी है। इससे साफ है कि रेलवे ने एक बार फिर उद्योगपतियों का कोयला ढोने के लिये जनता को मुसीबत झेलने पर मजबूर किया है। दुख की बात यह भी है कि क्षेत्रवासियों के सांथ हो रहे इस अन्याय के विरूद्ध कोई भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
बंद रहेंगी ये पैसेंजर ट्रेने
कल 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बंद रहने वाली गाडियों मे बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर, संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस के अलावा निजामुद्दीन-सिंगरौली-निजामुद्दीन, भोपाल-सिंगरौली-भोपाल सहित बिलासपुर की ओर से आने व जाने वाली कई गाडियां शामिल हैं।
यात्री ट्रेने बंद, मालगाडिय़ों पर रोक नहीं
Advertisements
Advertisements