राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी जायेगी श्रद्धांजली, होंगी गोष्ठियां
उमरिया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति मे 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों मे 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। दो मिनट का मौन होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कहीं व्यावहारिक हो सायरन बजाकर दी जाएगी। दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। दो मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक आल क्लियर सायरन बजाया जाएगा। सिग्नल सुनकर सभी व्यक्ति खडे होकर मौन धारण करेंगे। उन स्थानो पर जहां कोई सिग्नल प्रणाली उपलब्ध नही है, वहा 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त शासकीय सेवकों तथा जन सामान्य से 30 जनवरी शहीद दिवस को प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने की अपील की है। जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं अधीनस्थ स्टाफ को प्रात: 10.55 बजे सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए है।
कांग्रेस करेगी बापू को याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि गांधी चौक मे कल 30 जनवरी 2020 को ठीक 11 बजकर 2 मिनट पर मौन रह कर बापू को याद किया जायेगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो और नागरिकों से उक्त कार्यक्रम मे साथियों सहित उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
मौन रह कर करेंगे शहीदों को नमन
Advertisements
Advertisements