मौत के बाद भी नहीं उठे बिजली के तार

बिजली विभाग की लापरवाही, जिले मे कई जगह खंभो से झूल रही मौत
उमरिया। कुछ समय पहले नौरोजाबाद के पठारी मे एक महिला की मौत खेत मे काम करते समय करंट लगने से हो गई थी। महिला को करंट इसलिए लग गया था क्योंकि वह काम करते-करते ये भूल गई कि जहां वह काम कर रही है उसके सिर पर से बिजली के तार गुजर रहे हैं और वो इतने नीचे हैं कि वह उसकी चपेट मे आ सकती है। इस घटना के बावजूद आज तक बिजली के तारों को और नहीं उठाया गया और वे आज भी झूल रहे हैं। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार अभी भी इन तारों से करंट मौत बनकर बह रहा है।
किसी बड़े हादसे को न्यौता
जिले मे कई जगह यही हाल है और इसी तरह बिजली के तार खंभो पर मौत बनकर झूल रहे हैं। नौरोजाबाद से डिडौंरी रोड पर भी कई जगह झूलते हुए तारों को देखा जा सकता है। नौरोजाबाद के आसपास के कई गांवों मे यही हाल है। कई जगह तो तार कट चुके हैं और बहुत बारीक हिस्से से जुड़े हुए हैं। ऐसे तार कभी भी टूटकर गिर सकते हैं और किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
ध्यान नहीं दे रहा विभाग
उमरिया शहर मे भी बिजली के तार झूल रहे हैं जिससे लोगों को भारी खतरा हो सकता है। खलेसर नाका से खलेसर नदी की तरफ आने पर बांयी तरफ लगे बिजली के तार इतने नीचे झूल रहे हैं कि उन्हें जमीन पर खड़ा व्यक्ति भी बड़ी आसानी से छू सकता है। यदि गलती से कोई वाहन यहां से गुजरे और किनारे पर चला जाए तो निश्चित तौर पर तारों को छू सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पर इस दिशा मे ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
होती हैं आग की घटनाएं
इसी तरह झूले हुए तारों की वजह से जिले मे ज्यादातर आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। खासतौर से खेतों मे जो भी घटनाएं आगजनी की होती हैं उसके पीछे वजह ऐसे ही झूलते हुए
एक गांव मे खलिहान मे आग लने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और बाद मे पता चला था कि खलिहान के पास से गुजरने वाली बिजली की लाइन मे हुए शॉर्ट-सर्किट के कारण यह हादसा हुआ था। किसानों की खड़ी फसलें इन झूलते हुए तारों की वजह से जलकर राख हो जाती हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *