ऑपरेटर पर हत्या का मामला दर्ज करने की कर रहे थे मांग, आश्वासन के बाद माने परिजन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के इंदवार थाना के सामने लाइनमैन का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे परिजनो को मनाने मे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले मे कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद अंतत: शव को उठा लिया गया। मृतक के परिजनो का कहना है कि गत 22 अप्रेल को लाईनमेन अनिल दीपांकर ग्राम जोबा के समीप परमिट लेकर 11000 केवी की लाईन मे सुधार का कार्य कर रहे थे। इसी बीच सप्लाई चालू हो गई, जिससे लाईनमेन दीपांकर गंभीर रूप से घायल हो गये। इस प्रकरण मे पुलिस द्वारा पहले ही आरोपी आपरेटर अभिषेक मिश्रा के खिलाफ धारा 338 का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है। लाइनमेन की मृत्यु के बाद धारा 304 एसटी, एससी की धारायें बढ़ाई गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। यदि आरोपी 3 दिवस के पुलिस गिरफ्त मे नहीं आता तो धारा उसके संपत्ति की कुर्की की जायेगी।
दिल्ली से लाया गया था शव
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद लाइनमेन को पहले उन्हे कटनी, जबलपुर फिर वहां से एयरोप्लेन द्वारा दिल्ली ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रविवार को मृतक का शव इंदवार पहुंचने के बाद उसे थाने के सामने रख दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही भीम आर्मी तथा अन्य संगठन भी वहां पहुंचे और पुलिस पर ऑपरेटर के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करने एवं उसे गिरफ्तार की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा तीन विस के भीतर कार्यवाही कर आश्वासन देने के बाद परिजनों द्वारा थाने के सामने से लाश उठा ली गई।
मौत के बाद थाने के सामने रखा लाईनमेन का शव
Advertisements
Advertisements