एसआईटी करेगी मामले की जांच
विद्यार्थियों के हंगामे के बीच जिला प्रशासन ने दावा किया कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी। इसमें महिला अफसर भी शामिल होगी। उपायुक्त अमित तलवार ने यह भी कहा कि यदि विद्यार्थी चाहते हैं तो वह मजिस्ट्रेट जांच के लिए भी तैयार है ।वहीं मोहाली एसएसपी विवेकशील ने दावा किया कि छात्रा के मोबाइल से सिर्फ उसी का वीडियो बरामद हुआ है। अन्य किसी छात्रा का वीडियो नहीं मिला है। आरोपी छात्रा ने अपना ही वीडियो बनाकर शिमला में दोस्त को भेजा था। छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर फॉरेंसिंक जांच को भेज दिया है।पुलिस की एफआईआर में बताया गया है कि छह छात्राओं ने आशंका जताई कि बाथरूम में नहाते वक्त उनके वीडियो बनाकर वायरल किए गए हैं। छात्राओं ने तुरंत इसकी जानकारी मैनेजमेंट को दी लेकिन देर रात आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने रात को जमकर हंगामा किया।स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। रात करीब दो बजे यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
दो दिन बंद रहेगा विश्वविद्यालय