शांति समिति ने की सौहार्द और भाईचारे के सांथ त्यौहार मनाने की अपील
बांधवभूमि, उमरिया
शांति समिति ने जिलेवासियों से मुस्लिम संप्रदाय के मातमी पर्व मोहर्रम पर प्रेम, भाईचारे और सौहार्द की परंपरा को कायम रखने की अपील की है। समिति की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा कि जिले मे थाना स्तर पर भी शांति समितियों की बैठक वहां के एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति मे आयोजित की जाय। उन्होने त्यौहार पर सभी प्रकार के आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि इन दिनो पवित्र सावन का महीना चल रहा है। ऐसे मे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेशों के प्रसार पर नजर रखने के लिये सायबर पेट्रोलिंग की जायेगी। उन्होने माहर्रम के दौरान आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने का सुझाव देते हुए अनावश्यक रास्ता बंद न करने तथा डीजे आदि पर उकसाने वाले गीत न बजाने का आग्रह आम जनता से किया है। बैठक मे वन मण्डल अधिकारी मोहित सूद, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम टीआर नाग, होमगार्ड कमाण्डेंट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीआर रायकवार, सहायक यंत्री विद्युत मण्डाल, पूर्व विधायक अजय सिंह, नगर पालिका पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, राकेश प्रताप सिंह, शंभूलाल खट्टर, पुष्पराज सिंह, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, जामा मस्जिद के सदर मो. यासीन खान, मो. आजाद आदि उपस्थित थे।
मोहर्रम पर होगी सायबर पेट्रोलिंग
Advertisements
Advertisements