मोबाईल टॉवर पर लटक कर युवती ने की खुदकुशी
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौराजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका का नाम नंदिनी पिता मुन्नू बर्मन 20 बताया गया है। जो कि रेलवे स्टेशन के सामने अपने परिवार के सांथ निवास करती थी। जानकारी के मुताबिक नंदिनी ने देर शाम अपने घर के पास स्थित मोबाईल टॉवर पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया तथा शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
बाईक-कार भिडंत मे दो घायल
नोरोजबाद थाना अंतर्गत हाइवे पर एक कार और बाइक की भिड़ंत मे एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि प्रदीप बैगा अपनी भांजी प्रतिभा बैगा के सांथ बाईक पर करही टोला आ रहा था, तभी बन्ना नाला के पास एक कार ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे मामा-भांजी बुरी तरह जख्मी हो गये। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस के जरिये दोनो घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।