मोदी सरकार ने तोड़ी असंगठित क्षेत्र की कमर

पूर्व सांसद एवं केकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदितराज ने ली संगठन की बैठक
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस असंगठित कामगार कर्मचारी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. उदितराज ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये असंगठित क्षेत्र की कमर तोडऩे का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि नोटबंदी,अव्यवहारिक जीएसटी, निजीकरण, चीनी आयात और ऑनलाईन व्यापार जैसे निर्णयों ने परंपरागत उद्योगों, छोटे तथा मझोले कारोबारियों को तबाही की कगार पर पहुंचा दिया है। इसी की वजह से देश के करोड़ों कर्मचारियों को बेरोजगार होना पड़ा है। डॉ. राज कल उमरिया मे संगठन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आसुतोष बिसेन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह, अनूपपुर के जिलाध्यक्ष अरूणेन्द्र प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। डॉ. उदितराज ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार कर्मचारियों का अहित कर रही है। सगठन उनको न्याय दिलाने तथा जिले की समस्या को दिल्ली स्तर पर उठाया जायेगा।
अडानी प्रेम ने चौपट की रेल व्यवस्था
असंगठित कामगार मजदूर कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 वर्षो मे जनता को बरगलाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। इस बार लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिये तैयार हैं। पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने जिले मे व्याप्त समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार के लिये दूर-देश मे भटकना पड़ रहा है। सरकार के अडानी प्रेम ने रेल व्यवस्था को चौपट कर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के कुशासन ने जिले का विकास पूरी तरह से चौपट कर दिया है।
नेताओं ने रखीं जिले की समस्यायें
बैठक को संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष पं. राजेश शर्मा एवं असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह गहरवार ने भी संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को जिले की समस्या से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह एवं आभार प्रदर्शन इंजी. विजय कोल द्वारा किया गया। इस अवसर पर धु्रव सिंह, अमृत लाल यादव, अशोक गौंटिया, उदयप्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, मिथिलेश राय, हीरेश मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, रामनरेश सिंह, राजीव सिंह बघेल, मो. आजाद, ताराचंद राजपूत, सुभाष नारायण सिंह, वासुदेव उंटिया, ताजेंद्र सिंह, बाला सिंह टेकाम, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, रोशनी सिंह, श्रीमती रामायणवती, श्रीमती सरिता सोनी, डॉ. ध्यान सिंह, लालभवानी सिंह, माधवदास हेमनानी, कन्हैया राय, किशोर सिंह, सोमचंद वर्मा, धीरेंद्र सिंह, ललन सिंह, रामलाल कोरी, धीरज सिंह, आदित्य तिवारी, उमेश कोल, वरुण नामदेव, नरेश सिंह, शाहरुख खान आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *