मोदी के कार्यकाल को भाजपा ने बताया बेहतर तो कांग्रेस ने कसा तंज

भारत आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर
केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां

नई दिल्ली । देश में रविवार को मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का आत्मविश्वास जागा। देश आत्मनिर्भर की राह पर चल पड़ा है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक। नड्डा ने कहा कि आज जो कोविड वैक्सीन पर हल्ला कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन पर रिसर्च होने के वक्त भारत के आत्मविश्वास को तोड़ने काम किया।वैक्सीन के ट्रायल पर विपक्षी सवाल उठाते थे, इसे भाजपा की वैक्सीन कहते थे। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक होते हैं। साधक का काम है साधना करना और हमें पता है कि बाधा पहुंचाने वाले भी हमेशा मिलेंगे, लेकिन हमें अपने रास्ते से डिगना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के कारण अपने परिजनों को खोने वाले बच्चों के लिए विशेष योजना बनाई है। योजना के तहत उन्हें १८ वर्ष के आयु के बाद मासिक भत्ता दिया जाएगा। २३ वर्ष की आयु के बाद १० लाख रूपये की राशि दी मिलेगी और मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
स्वास्थ्य के वादे कर झाड़ लिया पल्ला
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहेंगे। ये वो लोग हैं, जो कभी वैक्सीन पर देश का मोरल तोड़ते थे, जिन्होंने मोहल्ला क्लीनिक, प्रशासन पर बड़ी-बड़ी बात कही थीं, लेकिन जब कोरोना काल आया तो सारा विषय केंद्र सरकार पर छोड़ दिया। नड्डा ने कहा कि देश का मनोबल तोड़ने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने कोरोना को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिए। कभी लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए, कभी वैक्सीन पर रिसर्च के समय भी कई सवाल उठाए।उन्होंने कहा कि इस विपत्ति काल में हमारे बहुत से लोगों को तकलीफ हुई है, वो हम सबकी और सारे समाज की तकलीफ है। लेकिन जिस नीयत और ताकत के साथ पीएम मोदी जी ने इस देश को आगे बढ़ाने और इस संक्रमण से लड़ने का निश्चय किया है, निश्चित रूप से हमें इसमें सफलता मिलेगी।
सेवा दिवस पर एक लाख गांवों में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे मदद
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को एक प्रधान सेवक के रूप में देश की सत्ता को संभालते हुए आज ७ वर्ष पूरे हो रहे हैं। भाजपा कोरोना संक्रमण काल में इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है। आज एक लाख गांवों और बस्तियों में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता सेवाभाव से जरूरतमंदों की सेवा करते हुए उनकी उनकी हर मुसीबत को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि चाहे वो राहत सामग्री हो, राशन किट हो, भोजन की व्यवस्था हो, बुजुर्गों को दवाएं पहुंचानी हो और इसके साथ-साथ उनकी टेस्टिंग करानी हो, ऑक्सीजन या अन्य चीजों की व्यवस्था करनी हो। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता इस काम में तल्लीन हैं। नड्डा ने कहा कि हमारे सभी सांसद, मंत्री और सभी विधायकों ने तय किया है कि वो इस संक्रमण काल में भी लॉकडाउन में सारे प्रोटोकॉल को मानते हुए कम से कम दो गांवों या बस्तियों में जाकर वो सेवा कार्यों में भाग लेंगे।
तोड़ा भरोसा, मोदी देश के लिए हानिकारक:राहुल गांधी  


मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि यह देश के लिए हानिकारक है, क्योंकि वह हर मोर्चे पर विफल है और इसने लोगों के भरोसे को तोड़ा है। कांग्रेस ने इस मौके पर सात बड़ी भूलों का एक आरोप-पत्र जारी किया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ दिया है। कांग्रेस ने सरकार की सात बड़ी विफलताओं की सूची बनाई है जिसमें गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी और कोविड-१९ कुप्रबंधन शामिल है।
कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए सही नीयत, नीति, निश्चय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं! गांधी की यह टिप्पणी उस दिन आई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बातमें देश को संबोधित किया। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पिछले सात वर्ष एक सरकार की अभूतपूर्व बर्बादी, जिम्मेदारियों के त्याग और भारत के लोगों का परित्याग किए जाने की कहानी है, जिसे पूरा प्रेम एवं स्नेह दिया गया।
गिनाई गई विफलताएं
उन्होंने कहा, यह सरकार देश के लिए हानिकारक है क्योंकि इसने भारत के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जताए गए लोगों के भरोसे एवं सहज विश्वास के साथ छल कर रही है। सुरजेवाला ने कहा, यह उस सरकार द्वारा १४० करोड़ भारतीयों के साथ किया गया सबसे बड़ा धोखा है, जिसे असंख्य वादों पर चुना गया है। सात वर्षों के बाद सबका हिसाब लेने का वक्त आ गया है। यह पूछने का वक्त आ गया है कि देश क्यों पीड़ा में है। कांग्रेस साढ़े चार मिनट का एक वीडियो भारत माता की कहानी भी लेकर आई है, जिसमें पिछले सात वर्षों में सरकार की विफलताएं गिनाई गई हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *