राहुल का हमला, नहीं की मजदूरों की मदद
पटना। बिहार में तीसरे चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए पहले घंटी बजवाई और फिर फोन की लाइट जलवाई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया। राहुल गांधी ने कहा कि लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर आ रहे थे, कोरोना संकट में पीएम मोदी ने मजदूरों की मदद नहीं की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है, अब बिहार के लोग उन्हें जबाव देने वाले है। राहुल ने कहा कि लाकडाउन के दौरान जब मजदूर पैदल चल रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी कहां थे, तब मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि ये दोनों सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की मदद कर रहे हैं।