मोटर साइकिल की डिक्की से 2 लाख 80 हजार पार

मोटर साइकिल की डिक्की से 2 लाख 80 हजार पार
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बरबसपुर मे एक मोटरसाइकिल की डिक्की मे रखी 2लाख 80 हजार पार हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बालमुकुन्द पिता स्व.रामसरोवर गुप्ता निवासी पडवार पिछले बुधवार को मानपुर स्थित एसबीआई बैंक से 2 लाख 80 हजार रुपये निकाला था। बाद मे पूरे नगदी को अपने बाइक की डिक्की में रख अपने जीजा केशव गुप्ता के घर पहुंचा था। यहीं से अज्ञात युवक जिसने सिर पर साफ ी बांध रखी थी मौके पर पहुंचा। उसने डिक्की तोड़ी, और डिक्की में रखे नगदी को लेकर मौके से रफू चक्कर हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जुआं खेलते आधा दर्जन जुआड़ी गिरफ्तार
जंगल मे चल रहे जुआं फड़ पर पुलिस ने की कार्यवाही
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम देवगंवाखुर्द के जंगल में कुछ जुआंडियो द्वारा ताश पत्तो से रूपये पैसो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेला जाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली जितेन्द्र जाट के नेतृत्व मे थाना नौरोजाबाद मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर रवाना कर रेड कार्यवाही की गयी। जहां पर कुछ जुआडियो द्वारा बरसाती पन्नी लगाकर ताश पत्तो से रूपयो पैसो से हार जीत की बाजी लगाकर जुँआ खेलते हुए पाया गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआंरी फैजान खान, संजय चौधरी निवासी दैगंवाखुर्द, इरफान अली निवासी बाजारपुरा, गुलाम हुसैन, ब्रजमोहन बैगा निवासी मुण्डीखोली, कईम अहमद निवासी पाली, विपिन निवासी नौरोजाबाद को जुँआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया एवं कुछ जुआडी मौके से फ रार हो गये। पकड़े गये जुआंडियो के कब्जे से नगदी रकम 11,600/- रूपये, 3 पैकेट ताश की गड्डी, 2 अदद मोटर सायकल, एक अदद स्कूटी तथा 5 नग मोबाईल कुल मसरूका 1,49,550/- रूपये का समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे मे लिया गया। उपरोक्त आरोपीगणो का यह कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट का दण्डनीय अपराध पाये जाने पर उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 273/21 कायम कर विवेचना मे लिया गया। फ रार आरोपीयो की पता तलास जारी है। कार्यवाही मे निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि. राजभान धुर्वे, अशोक झा, वेद प्रकाश, सउनि महेश यादव, वीरेन्द्र सिंह, प्रआर विनोद मार्को, प्रमोद पटेल, आर. देवेन्द्र ठाकुर, मोहित सिंह, कनक पाण्डेय एवं सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *