मैदानी कार्यकर्ताओं को दें मास्क, सेनेटाइजर और प्रशिक्षण

मैदानी कार्यकर्ताओं को दें मास्क, सेनेटाइजर और प्रशिक्षण
कमिश्नर राजीव शर्मा ने तीनो जिलों के सीएमएचओ को दिये निर्देश
शहडोल/सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास अंतर्गत पर्यवेक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकता नियमित रूप से कोरोना से संभावित व्यक्तियों के घर-घर जा कर सर्वे कार्य कर रहीं हैं एवं कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर रही हंै। इसके अतिरिक्त कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक समझाईश दे रही हैं। कोविड-19 डयूटी मे संलग्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया है कि उन्हे इस कार्य के लिये किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है सांथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास्क, सेनेटाइजर आदि भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस पर शहडोल संभाग के उमरिया, अनूपपुर एवं शहडोल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड-19 ड्यूटी मे संलग्न सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को आवश्यकतानुसार मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराये एवं सर्वे कार्य में संलग्न विशेषकर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक समझाईश व प्रशिक्षण भी दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *