मेले मे 360 को मिला रोजगार
कलेक्टर ने रोजगार पाने वाले युवाओ को वितरित किए नियुक्ति पत्र
उमरिया। प्रदेश शासन की मंशानुसार जिला मुख्यालय मे 17 जनवरी को आयोजित रोजगार मेेले में जिले के जिन 360 युवाओ को विभिन्न कंपनियों मे चयनित किया गया था, उन्हें आज कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, प्राचार्य महाविद्यालय सीबी सोधियां ने कलेक्टर सभागार मे समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्टर ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी युवा अपनी योग्यता की छाप संबंधित कंपनियों मे छोड़े तथा अपनी योग्यता सिद्ध करे। लगातार अपने कौशल को बढ़ाने का प्रयास करते रहे। कई बार जिस स्थान पर नियुक्ति मिलती है वहां रहने, खाने अथवा काम-काज एवं वेतन आदि मे कमियां हो सकती है। धीरे-धीरे इन समस्याओं का निराकरण हो जाता है। उन्होने सभी युवाओं से पूरी मेहनत एवं लगन के साथ काम करते हुए अपनी इमेज बनानें की समझाइश दी, जिससे आप सभी साथियों को भी रोजगार दिलवाने मे सहायक बन सके। कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विजय शुक्ला, उप संचालक कृषि खेलावन डहरिया, प्राचार्य पालीटेक्निक श्री वाजपेयी, खनिज अधिकारी मान सिंह, सहायक यंत्री कृषि यांत्रिकीय आईसेक्ट के प्रतिनिधि सहित चयनित युवक एवं युवतियां उपस्थित रहें। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में 1626 युवाओ ने भाग लिया था जिनमे से 360 युवाओं का रोजगार हेतु चयन किया गया।
खीचकिडी मे जन चौपाल का आयोजन आज
उमरिया। आम जन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से पाली के ग्राम खीचकिडी मे जन चौपाल का आयोजन आज 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे से किया गया हैं। जन चौपाल में कलेक्टर ने अधिकारियो से अधीनस्थ अमलेए अभिलेख व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने हेतु कहा हैं।