मुरूम खदान धसकी, दो युवकों की मौत

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारौसी में बुधवार सुबह मुरूम खदान धसकने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश कोल एवम अनीश कोल ग्राम झरौसी के रूप में की गई है। पता चला है स्थान से अवैध रूप से मुरूम निकलवाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम झरौसी स्थित उक्त मुरूम खदान से मुरूम लोड करने एक ट्रैक्टर लगा हुआ था। जिसमे मृतकों समेत अन्य मजदूर मुरूम भर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपर हिस्से से मुरूम भर भराकर गिरी। जिसमे दोनो मजदूर दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई । सूत्रों के अनुसार रीवा से टेटका मार्ग में किसी कंपनी द्वारा लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उसी सड़क की पटरी भराई के लिए अवैध रूप से झरौसी से मुरूम निकलवाकर डलवाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *