बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। वन मण्डल उमरिया के परिक्षेत्र घुनघुटी अंतर्गत बलवई बीट मे गत दिवस हुए बाघिन के शिकार के मामले मे विभागीय अमले ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हरि सिंह बताया गया है। जिसके कब्जे से शेर की हत्या के प्रायुक्त खूंटी, तार और बांस आदि जप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह शहडोल जिले की सीमा पर मुडऩा नदी के पास एक बाघ का शव पाया गया था। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार बाघ के हत्यारों की तलाश मे जुटे हुए थे। इस कार्य मे डाग स्क्वाड की मदद ली जा रही थी। बताया गया है कि इस घटना को 4 लोगों ने अंजाम दिया था। इनमे 3 आरोपी अभी भी फरार हैं।
मुडऩा बाघ हत्या का एक आरोपी पकड़ाया
Advertisements
Advertisements