मुख्य महाप्रबंधक जल निगम ने किया जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रमुख अभियंता सलाहकार केके सोनगरिया भोपाल,मुख्य अभियंता एचएस गोड़ जबलपुर, मुख्य महा प्रबंधक श्रीवास्तव जल निगम भोपाल द्वारा जिले मे चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। मानपुर समूह जलप्रदाय योजना अन्तर्गत ग्राम सिगुड़ी एवं बैगाव व जल सोधन संयंत्र का निरीक्षण किया गया। इंदवार समूह जल प्रदाय योजना के ग्राम पलझा चिलहारी व महरोई के प्रगतिरत कार्यों, सिंगल विलेज योजना मे ग्राम कुचवाही एवं चौरी का निरीक्षण किया गया। प्रमुख अभियंता द्वारा स्थल मे उपस्थित संविदाकार एवं स्टफ को कार्य समय पर गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिये।
छात्रवृत्ति के नवीन और नवीनीकरण के आनलाइन आवेदन 15 अप्रैल तक
बांधवभूमि, उमरिया
मपी टॉस पोर्टल पर अनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदन एवं डाटा कम अपलोड होने के कारण आवेदन को निर्धारित तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। जिले की सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो, संचालको को उक्त अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का कहा गया है। उनसे नियमानुसार आवास एवं छात्रवृत्ति के आवेदन तथा डाटा अपलोड कराने की व्यवस्था कराये जाने के लिए भी कहा गया है।