बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन मे लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने दो पंचायत समन्वय अधिकारियों एवं एक पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली राम किशोर साकेत, राज बली बहरोलिया एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग संध्या शुक्ला मानपुर की ड्यूटी लाड़ली बहनो के खाते को आधार से लिंक कराने तथा डीबीटी इनेबिल्ड के कार्य मे लगाई गई थी। कलेक्टर द्वारा विगत 27 मई को गूगल मीट द्वारा लाड़ली बहना के कार्य मे लगे अधिकारी, कर्मचारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उक्त कार्य मे लापरवाही पाये जाने पर दोनो अधिकारियों तथा पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर ने सभी कर्मचारी, अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि यह कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण किया जाय। उल्लेखनीय है कि आधार लिंक व डीबीटी इनबिल्ड कराने के कार्य मे जिला स्तर से प्रत्येक बैंक मे नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। सांथ ही जनपद पंचायत से भी प्रत्येक ग्राम पंचायत मे नोडल अधिकारी तैनात हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सभी कर्मचारी अगले दो दिवस फील्ड में रहकर यह कार्य करें। निलंबित राजबली बहरोलिया, राम किशोर साकेत पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली तथा संध्या शुक्ला पर्यवेक्षक मानपुर का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया नियत किया किया है। निलंबन अवधि मे इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मे लापरवाही बरतने पर दो पंचायत समन्वय अधिकारी एवं एक पर्यवेक्षक निलंबित
Advertisements
Advertisements
Hi!
Invest in Binary Options with Confidence! Make big profits with our user-friendly platform that offers fast and secure trades. With a range of assets to choose from and returns as high as 800%, there’s never been a better time to start. With a minimum deposit of just $200, you too can join the thousands of traders reaping the rewards of binary options trading. Don’t wait, start your journey to financial freedom today! #binaryoptions #investing #profits.
WARNING! If you are trying to access the site from the following countries, you need to enable VPN which does not apply to the following countries!
Australia, Canada, USA, Japan, UK, EU (all countries), Israel, Russia, Iran, Iraq, Korea, Central African Republic, Congo, Cote d’Ivoire, Eritrea, Ethiopia, Lebanon, Liberia, Libya, Mali, Mauritius, Myanmar, New Zealand, Saint Vincent and the Grenadines, Somalia, Sudan, Syria, Vanuatu, Yemen, Zimbabwe.
https://trkmad.com/101773
Sign up and start earning from the first minute!