मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना ने दिलाई कर्ज से मुक्ति

कलेक्टर और जनपद अध्यक्ष ने हितग्राहियों को वितरित किये चेक
उमरिया। मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत जिले के जनपद पंचायत करकेली मे विगत दिवस चेक वितरण समारोह जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह के मुख्य अतिथ्य मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि इस योजना ने कोरोना काल एवं लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत दिलाई है। इस मौके पर उन्होनें हितग्राहियों को चेक प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि संग्राम सिंह, सरपंच करकेली अवध किशोर, उप सरपंच भईया बहादुर, सीईओ जनपद पंचायत आरके मण्डावी, ग्रामीण आजीविका परियोजना से तृप्ति गर्ग, मनीष श्रीवास्तव, शिवानदं पाण्डेय, नरेंद्र पाण्डेय, साधना नंदा, चंद्रकला रजक, योजना के हितग्राही, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से ग्रामीण क्षेत्रो में छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को आजीविका के नये अवसर प्राप्त हो रहे है। अब उन्हें 10 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋ ण बैकों से मिल रहा है। इससे उन्हे साहूकारों के अलावा ब्याज के कुचक्र से भी मुक्ति मिल गई है। इस मौके पर उन्होने हितग्राहियों को समय पर ऋ ण अदायगी की समझाईश दी तथा कहा कि समय पर ऋ ण चुकाने से बैंको में साख बनती है जिससे आने वाले समय मे और अधिक राशि का कर्ज मिल सकेगा।
183 प्रकरण स्वीकृत
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विजय राय, तीरथ रैदास, राकेश साहू, दयाराम बसोर, ललन बसोर, जमुना प्रसाद धुलिया आदि को प्रतीक स्वरूप चेक वितरित किए। बताया गया है कि जनपद पंचायत करकेली में 309 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है 183 प्रकरण स्वीकृत हुए है तथा 80 हितग्राहियो के खातें में राशि जमा की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *