बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सेक्टर आफिसरों सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में प्राप्त आवेदनों का पोर्टल पर फीड कराकर त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करे तथा अपात्रों के आवेदनों का विधिवत परीक्षण कर यदि वे पात्रता नही रखते तो उन्हें निरस्त करें। बैठक में निर्माण श्रमिक, शहरी पथ विक्रेता, राशन प्रणाली, पेंशन आदि विषयों के आवेदनों से संबंधित सेक्टर आफिसरवाइज एवं जनपदवार विस्तार से समीक्षा की गई तथा ३१ अक्टूबर के पूर्व शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जाति प्रमाण पत्रों को पात्रतानुसार शीघ्र तैयार कराने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों की फीड करते समय उनके मोबाइल नम्बर एवं पते आदि सही ढंग से इंद्राज कराए जाएं तथा सभी सेक्टर आफिसर अपने सेक्टरों में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर समीक्षा करें और शत-प्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा लापरवाही हेतु वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, जैतपुर श्रीमती ज्योति परस्ते सहित संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सेक्टर आफिसर उपस्थित थें।
मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर मे प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा मे निराकरण करने के निर्देश
Advertisements
Advertisements