मुख्यमंत्री के हाथों लाभान्वित हुए हितग्राही

सीएम शिवराज ने अनूपपुर मे कन्या पूजन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

शहडोल/सोनू खान। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल अनूपपुर मे विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का शुभारंभ करने के सांथ ही सैकड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ 5 कन्याओं का पूजन कर किया गया, तदोपरांत सीएम ने अनूपपुर सहित पूरे प्रदेश के सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होने हायर सेकेंडरी परीक्षा मे राज्य और जिले मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा पलक गौतम एवं मंदाकिनी पटेल को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनो छात्राओं को महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत 5000 रुपए की पुरुस्कार निधि दी गयी। इसके अलावा नन्ही प्रेक्षा के भविष्य को संरक्षित करने 1 लाख 18 हजार राशि का ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ व्यवसायी बदरा की अमरवती रौतिया, पकरिया के सुख सागर पाल एवं शहरी पथ व्यवसायी नपा अनूपपुर के गणेश प्रसाद वर्मा, नपा जैतहरी के नरेश नापित को 10 हजार रुपए की ब्याज मुक्त कार्यशील पूंजी ऋ ण सहित विभिन्न योजनाओं के तहत अनेक हितग्राहियों को लाभ वितरित किया।
मंत्री बिसाहूलाल ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर आगमन पर शासकीय एकलव्य विद्यालय हेलीपैड मे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पधारे विशिष्ट अतिथि केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं मंत्री आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग मीना सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल का भी खाद्य मंत्री द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया। इस दौरान सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्री सिंह, कमिश्नर शहडोल नरेश पाल, एडीजी जी जनार्दन, डीआईजी पीएस उईके, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, समाजसेवी बृजेश गौतम, पूर्व नपाध्यक्ष ओपी द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया।
उमरिया मे हुआ आत्मीय स्वागत
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकाप्टर द्वारा अनपूपुर से उमरिया पहुंचे। उनके साथ केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह तथा पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। उमरिया हवाई पट्टी पर विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार, दिलीप पाण्डेय, मिथिलेश पयासी, आशुतोष अग्रवाल, मनीष सिंह, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, पुष्पेंद्र गौतम, राजेन्द्र कोल, रचना गौतम, रानी शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। कुछ पल हवाई पट्टी पर बिताने के उपरांत समस्त नेता वायुयान द्वारा भोपाल के लिये रवाना हो गये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से चल कर वायुयान द्वारा उमरिया हवाई पट्टी पर उतरे थे। जहां से उन्होने हेलीकॉप्टर से अनूपपुर के लिये प्रस्थान किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *