मुख्यमंत्री के संभावित दौरा को देखते हुए अधिकारियो के अवकाश पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

मुख्यमंत्री के संभावित दौरा को देखते हुए अधिकारियो के अवकाश पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 25 नवंबर 2020 को उमरिया जिले मे संभावित भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नही जाने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों तथा विभाग प्रमुखों के अवकाश को निरस्त करते हुए 19 नवंबर 2020 तक मुख्यालय मे उपस्थित होने के आदेश जारी किए है।

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों के संबंध मे वीसी 20 नवम्बर को
उमरिया। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना विषय पर 20 नवम्बर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के एनआईसी स्थित वीसी कक्ष मे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं ।

नेशनल लोक अदालत 12 दिसम्बर को
उमरिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 12 दिसम्बर शनिवार को आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों जैसे सिविल, फौजदारी, विद्युत, परिवार विवाद, श्रम, मोटर दुर्घटना, भू-अर्जन एवं राजस्व आदि का आपसी राजीनामा एवं समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा चैक बाउन्स, धन रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर आदि के बाद पूर्व मामलों का निराकरण भी किया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *