कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व, किया स्थल का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 24 मई को भरौला मे आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन, रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम मे शामिल होंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण, आकाश कोट समूह नल-जल योजना का भूमि-पूजन, करनपुरा नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे है। संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर केसी बोपचे को बनाया गया है। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को व्यवस्थित तथा सुचारू तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों मे जुट गया है। गत दिवस कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम स्थल भरौला पहुंच कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियोंं संग की बैठक
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला मे आयोजित होने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा गत दिवस विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ली गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। प्रत्येक स्थान पर ड्यूटी मे तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को समय पर ब्रीफ किया जाय। सभी को अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य का बोध रहे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का मैप तथा योजना तैयार कर उसे अमल मे लाया जाय। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली, यातायात, चौकी प्रभारी सिविल लाईन, जिला विशेष शाखा प्रभारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों मे जुटा प्रशासन
Advertisements
Advertisements