अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश, शादी पंडाल मे मची भगदड़
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम में उस वक्त भगदड़ मच गया जब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक तेज आंधी और बारिश से सब अस्त व्यस्त हो गया। लोगों के ऊपर टेंट का सामान गिरने से परिजन घायल भी हुए हैं। वहीं दूल्हा दुल्हन शादी का मंडप छोड़कर सुरक्षित स्थान तलाशने लगे। आंधी इतनी तेज थी की टेंट पंडाल उखड़ने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उसे थामने का प्रयास भी किया लेकिन अंधड़ में वह बच नहीं सका। दरअसल धनपुरी इंडोर स्टेडियम के समीप बने पार्क में बुढ़ार जनपद के १०१ ग्राम पंचायतों के अलावा तीन नगर परिषद क्षेत्र से आये २१९ जोड़ों और का विवाह समारोह कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक मौसम बदलने से पंडाल में भगदड़ की स्थिति बन गई। धनपुरी इंडोर स्टेडियम के समीप बने पार्क के समीप जैसे ही दूल्हा बारात लेकर पहुँचे अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी और पानी की बौछार शुरू हो गई। बारात का स्वागत भी पूरी तरह से नहीं हो पाया था कि देखते ही देखते द्वार पर खड़े दूल्हे और मंडप पर इंतजार कर रहीं दुल्हन अपनी अपनी जान बचाकर यहाँ से वहां भागने लगे। सभी लोगों को इंडोर स्टेडियम में जाकर ख़ुद को सुरक्षित कर पाए। टेंट के परदे और पाइप उखड़ने लगे। तभी टेंट का काक पाइप गिरने से कुछ लोग घायल हो गए। इस भगदड़ में टेंट का सामान गिरने से धनपुरी कच्छी मोहल्ला से आई दुल्हन के परिजन सोनिया प्रजापति घायल हुई हैं। उनके सर पर चोट आई जिस कारण बुढ़ार के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं अन्य सामान्य रूप से घायल हुए हैं। जब तेज अंधड़ के कारण भगदड़ की स्थित बन गई तो कार्यक्रम में मौजूद जनपद सीईओ मुद्रिका ङ्क्षसह खुद टेंट का पाइप थामने लगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जैतपुर विधायक आईं थीं उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। इस दौरान बुढ़ार नगर परिषद, धनपुरी नगर पालिका और बकहो नगर परिषद के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। वही इस मामले में भाजपा विधायक मनीषा सिह व बुढार जनपद सीईओ मुद्रिका सिंह पटेल का कहना है कि मुख्यंमत्री कन्या विवाह के दौरान अचानक बारिश होने से थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा बाद में विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम मे फिरा पानी
Advertisements
Advertisements