मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह तथा अन्य मंत्रिगणों ने मंगलवार को राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई।
जिले मे देखा गया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 अप्रैल को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से किये गये मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का सीधा प्रसारण जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कार्यालय उमरिया मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एलडीएम डीपी सिंह, महाप्रबंध जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोल, सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी जनप्रतिनिधि राजेंद्र कोल, संग्राम सिंह सहित हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी का्रंति योजना के 9 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये।