मुख्यमंत्री आज आ सकते हैं शहडोल 

कलेक्टर एवं एसपी ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण
शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का शहडोल जिले में 13 मई को संभावित दौरा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम जमुई में स्थित हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हवाई पट्टी एवं उसके आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि हवाई पट्टी पर सुरक्षा व्यवस्था तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल आदि का पुख्ता इंतजाम किया जाए तथा पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। जमुई हवाई पट्टी में एंबुलेंसमय चिकित्सक एवं दवाइयां की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर  धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0. सागर, उप पुलिस अधीक्षक व्ही०डी० पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी एस०के० राजौरे सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *