मुकुंदपुर मे होगा बाघ का इलाज
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे गंभीर रूप से घायल पाये गये नर बाघ को मुुकुंदपुर जू भेज दिया गया है। जहां उसका इलाज किया जायेगा। बताया गया है कि उद्यान के खितौली रेंज स्थित टाईगर वेली रिसोर्ट के समीप विगत दिवस यह बाघ गश्ती दल द्वारा देखा गया था। जो रीढ़ की हड्डी मे चोट की वजह से चल नहीं पा रहा था। उक्त जानकारी मिलते ही फील्ड डायरेक्टर बीएस अन्नागेरि, एसडीओ ताला सुधीर मिश्रा तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कुछ देर बाद बाघ को विशेष वाहन से ताला परिक्षेत्र के बठान ले जाया गया। प्रबंधन के मुताबिक बाघ की हालत को देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिये मुकुंदपुर भेजने का निर्णय लिया गया है। उसके सांथ विशेषज्ञ चिकित्सक नितिन गुप्ता और उनकी टीम को भी भेजा गया है।