14 अक्टूर को पूछताछ के लिए बुलाया
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस और सीबीआई आमने सामने नज़र आ रही है. दरअसल मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने सीबीआई के डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल को पूछताछ का नोटिस भेजा है और उन्हें आगामी 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है। इमेल के ज़रिए भेजा गया ये नोटिस ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत भेजा गया है। दरअसल जिस समय महाराष्ट्र एसआईडी चीफ़ रश्मि शुक्ला थीं उस समय ट्रांसफ़र पोस्टिंग से जुड़ी रेकॉर्डिंग की गई थी और एक रिपोर्ट भी तैयार की गई थी जिसे विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सामने रखा था। हालांकि उस समय सिर्फ़ रिपोर्ट के बारे में बताया गया था और रिपोर्ट लीक हुई थी पर रिकॉर्डिंग लीक नहीं हुई थी. इस घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ ऑफ़िशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले को लेकर मुंबई की साइबर सेल जांच कर रही है. इस मामले में रश्मि शुक्ला का भी बयान दर्ज किया जा चुका है। अब पूरे मामले में सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को नोटिस भेजा गया है।
मुंबई साइबर सेल ने सीबीआई डायरेक्टर को भेजा नोटिस
Advertisements
Advertisements