अहमदाबाद। राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 17 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी सिगरेट पकड़ी हैं। साथ ही एक शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि डीआरआई ने 1 अप्रैल को एक कंटेनरज सीज किया था। जिसमें तस्करी कर लाई जा रहीं 84 लाख विदेशी सिगरेटें थीं। 16.8 करोड़ कीमत की इस खेप को यूएई से लाया गया था। जिस कंटेनर में इन्हें रखा गया था उस पर होटल सप्लाई का स्टिकर था। डीआरआई ने अब तक हुई जांच के आधार पर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति गांधीधाम की शिपिंग कंपनी का प्रबंधन निदेशक, दूसरा दुबई की कंपनी का पार्टनर और तीसरा बंगलूरू का एक सहयोगी था।
मुंद्रा बंदरगाह से 17 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, तीन गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements