अतिक्रमण के बीच सहमी हुई है गांधी जी की प्रतिमा
चंदिया/झल्लू तिवारी। मिनी स्मार्ट सिटी चंदिया की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहता है और अतिक्रमण के कारण राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी सहमी हुई नजर आती है। यह हाल चंदिया नगर का है जहां कदम-कदम पर गंदगी और बदहाली नजर आ रही है। बताया गया है कि यहां सड़कें पूरी तरह से बदहाल हो गई है और नालियों की सफाई भी नहीं कराई जा रही है। चंदिया के गांधी चौक के पास अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि गांधी जी की प्रतिमा को भी दुकानदार अपने घेरे मे ले लेते हैं। इस दिशा मे ध्यान देने की मांग कई बार यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से की लेकिन कभी भी इस दिशा मे ध्यान नहीं दिया गया।
मिनी स्मार्ट सिटी चंदिया की सड़कों पर बह रहा पानी
Advertisements
Advertisements