बांधवभूमि, उमरिया
विगत सप्ताह शहडोल रोड पर स्थित अमहां रेलवे फाटक के समीप रेल हादसे मे मारे गये युवक की शिनाख्त कर ली गई है। मृत युवक का नाम नरेश पिता स्व कल्लू बैगा 28 निवासी ग्राम बिलाई काप बताया गया है। जो कि ग्राम सिंघपमर जाने के लिये घर से निकला था, इसी दौरान वह रेल हादसे का शिकार हो गया। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त न होने से उसे दफना दिया गया था। इसी बीच लापता नरेश के परिजनो की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराई तो वह उसी का निकला।
मिट्टी से निकलवा कर कराई शव की शिनाख्त
Advertisements
Advertisements