मिजोरम में पत्थर खदान ढही, 12 मजदूर फंसे

सभी के मारे जाने की आशंका, हनथियाल जिले में दोपहर 3 बजे हुआ हादसा

मिजोरम। मिजोरम के हनथियाल जिले में सोमवार को एक पत्थर खदान ढह गई। हादसे में 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। घटना मौदढ़ इलाके में दोपहर करीब 3 बजे हुई। बचाव टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं।SP विनीत कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त ABCL इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के 13 मजदूर खदान में काम कर रहे थे। एक मजदूर वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन 12 मजदूर नहीं निकल सके। वे मलबे में फंस गए। SP ने बताया कि शाम 7.30 बजे तक किसी भी मजदूर को निकालने में सफलता नहीं मिली है।

मशीनें भी मलबे में दबीं

यह खदान पिछले ढाई साल से ऑपरेशनल है। सूत्रों के मुताबिक, मजदूर दोपहर का खाना खाकर लौटे ही थे, कि खदान ढह गई और वे उसके नीचे फंस गए। मजदूरों के साथ 5 खुदाई मशीनें और कई ड्रिलिंग मशीनें भी खदान में दब गई हैं। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और असम राइफल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। पास के लेइते गांव और हनथियाल कस्बे के लाेग रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।

नजदीकी वॉलिंटियर्स भी बचाव कार्य में लगे

यंग मिजो एसोसिएशन के वालिंटियर हादसा स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।मेडिकल टीमें भी घटनास्थल पहुंच गई हैं। इलाके से परिचित लोगों ने बताया कि मजदूर जब पत्थर तोड़कर उन्हें इकट्‌ठा कर रहे थे तभी खदान ढह गई। यंग मिजो एसोसिएशन के वालिंटियर आसपास के गांवों से वहां पहुंच गए और बचाव कार्य में मदद करने लगे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *