युवा टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं से की चर्चा, बांटे सेनेटरी पैड
बांधवभूमि, उमरिया
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर युवा टीम द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए जिले के ग्रामीण इलाकों मे महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस मौके पर टीम की खुशी सेन व अमृता सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की समझाईश देते हुए कहा कि इस मामले मे कभी भी समझौता नहीं करना चाहिये। जरा सी लापरवाही गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। अभियान के दौरान उन्होने महिलाओं को पीरियड के समय सेनेटरी पैड का उपयोग करने की बात कहते हुए इस संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। खुशी और अमृता ने महिलाओं को बताया कि पीरियड के समय हाइजीन बहुत जरूरी हैं। बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं, जो ठीक नहीं हैं। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि पुराने समय से ही ग्रामीण महिलाएं मासिक धर्म संबंधी समस्याओं को लेकर संकोच करती आई हैं। जानकारी के अभाव उन्हे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम मे हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन, स्नेहा सिंह, दीपा सिंह, हेमा रजक सहित बड़ी संख्या ते बालिकायें व महिलायें उपस्थित थीं।
मासिक धर्म के समय सतर्कता व स्वच्छता जरूरी
Advertisements
Advertisements