मामूली मारपीट पर बखेड़ा करने की रची साजिश

मामूली मारपीट पर बखेड़ा करने की रची साजिश
भरौला फार्म हाउस विवाद मे पुलिस की कार्यवाही के बाद अफवाहों पर लगा विराम
उमरिया। जिले के भरौला ग्राम स्थित फार्म हाउस मे हुए विवाद मे पुलिस द्वारा जांच एवं कार्यवाही के बाद कई दिनों से उड़ रही अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लग गया है। बताया गया है कि लोनी मोहल्ला के एक फार्म हाउस मे आम तोडऩे की बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने घटना को लेकर एक बड़ी साजिश रचने की कोशिश की थी परंतु वह नाकाम हो गई। हालांकि इस मामले मे पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक विश्वजीत पाण्डे पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपनी भूल स्वीकार कर ली है। ज्ञांतव्य हो कि मारपीट की इस घटना के बाद कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी थी कि फार्म हाउस से किसी युवती के चीखने की आवाज आ रही थी। जबकि पुलिस जांच मे ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। एसपी विकास कुमार शाहवाल का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही जांच कर मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन कुछ लोग आरसी स्कूल के संचालक विश्वजीत पांडे के फार्म हाउस मे घुस कर आम तोड़ रहे थे। तभी विश्वजीत पांडे पहुंच गए जिन्हें देखकर लोग वहां से भागने लगे। इसी दौरान उनकी मोती लाल से कहा सुनी हो गई और दोनों के बीच झूमा-झपटी होने लगी। इस घटना मे मोतीलाल लोनी और विश्वजीत पांडे दोनों को चोटें आई। कहा-सुनी और धक्का-मुक्की के बाद जब उनका गुस्सा शांत हुआ तो आपस मे सुलह हो गई। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने मामले को तूल देकर अफवाह उड़ाना शुरू कर दी।
पुलिस पहुंची मौके पर
इतना ही नहीं लोगों ने भरौला फार्म हाउस मे युवती की चीख-पुकार की मनगढ़ंत बातें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल फार्म हाउस पहुंच गई। जहां ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। बाद मे मोतीलाल लोनी की शिकायत पर इस मामले मे मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया।
विश्वजीत ने की जांच की मांग
उधर विश्वजीत पाण्डेय ने पुलिस से मांग की है कि उनके खिलाफ जिन लोगों ने साजिश की है, उनका भी पता लगाया जाय। अन्यथा एक बार असफल होने के बाद वे फिर ऐसी हरकत कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *