अवैध खनन मे संलिप्त ट्रेक्टर राजसात, राशन मे धांधली पर समिति को नोटिस
उमरिया। जिले मे भूमि, खनिज माफियाओं के अलावा दूषित सामग्री का विक्रय तथा गरीबों के राशन मे हेराफेरी करने वालों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर संबंधित विभागों द्वारा न सिर्फ ऐसे मामलों को चिन्हित किया जा रहा है, बल्कि उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही भी की जा रही है। पिछले दिनो से लगातार अवैध उत्खनन मे संलिप्त वाहनो की धरपकड़ की जा रही है वहीं पूर्व से जब्त वाहनो को राजसात भी किया जा रहा है।
सितंबर मे पकड़ा गया था ट्रेक्टर
जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के संबंध मे प्राप्त शिकायतों पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन मे एक ओर खनिज व राजस्व विभाग द्वारा माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है तो दूसरी तरफ जब्तशुदा वाहनो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मे वीरेन्द्र कुमार सिंह पिता लखन सिंह निवासी धावडा कालोनी उमरिया का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 3317 ट्राली सहित राजसात किया गया है। बताया गया है कि उक्त ट्रेक्टर विगत 10 सितंबर 2020 को तहसील बांधवगढ अतंर्गत रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। जिसे न्यायालय कलेक्टर द्वारा आदेश पारित कर शासन के पक्ष मे राजसात करने का आदेश पारित किया गया है।
अधिकाधिक प्रकरण दर्ज करें
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि जिले मे अवैध खनन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जायेगा। उन्होने टास्क फोर्स की बैठकों अधिकारियों से कहा है कि वे औचक निरीक्षण कर अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की लगातार जांच कर ऐसे मामलों मे अधिकाधिक प्रकरण दर्ज करें।
सहकारी भण्डार के प्रबंधक, विक्रेता को नाटिस
अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित न्यू जोगी के प्रबंधक उमाकांत पयासी, विक्रेता अभिषेक पयासी तथा सहायक विक्रेता कमला रजक को नोटिस जारी कर तीन दिन के अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि एसडीएम मानपुर द्वारा पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक का दल गठित कर शासकीय उचित मूल्य दुकान पौडिया तहसील मानपुर की जांच कराई गई। इस दौरान विक्रेता अभिषेक पयासी अनुपस्थित पाये गये। वहीं दुकान मे कई प्रकार की अनियमिततायें पाई गई थी।
नहीं मिला दो मांह का राशन
जांच के समय उपस्थित हितग्राही सियाराम लोनी, रामरहीश प्रजापति, अजय कुमार नामदेव, रामपदारथ शुक्ला, भभुतिया गडारी, मो. रसीद, हुसरू साहू एवं रामभुवन लोनी ने बताया कि उचित मूल्य दुकान पौडियां के विक्रेता द्वारा माह दिसंबर 2020 मे पीओएस मशीन से रसीद निकाल ली गई किन्तु उनको खाद्यान्न प्रदान नहीं किया गया। इसी तरह माह जनवरी 2021 का खाद्यान्न भी उन्हे जांच दिनांक 24 जनवरी 2021 तक प्राप्त नहीं हुआ। राम पदारथ शुक्ला को माह नवंबर 2020 में भी खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान पौडिया से प्राप्त नहीं हुआ। हितग्राहियों द्वारा अपने कथन मे बताया है कि विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन से रसीद निकाल कर तुरंत खाद्यान्न सामग्री हितग्राहियों को वितरण नहीं किया जा रहा है। इन शिकायतों के बाद एसडीएम द्वारा जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया गया है। समाधानकारक उत्तर न मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
माफियाओं पर प्रशासन की सख्ती जारी
Advertisements
Advertisements