मानपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले मे शिविरों का आयोजन लगातार जारी है । 29 दिसंबर को मानपुर नगर परिषद के बस स्टैंड मे शिविर का आयोजन किया गया तथा शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती सोनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश निरंतर विकास कर रहा है, जहां विश्व स्तर पर देश की साख बढी है वहीं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में रहने वाली जनता के जीवन स्तर मे लगातार सुधार आया है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर मे नल से स्वच्छ पेयजल, उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, किसानों को किसान सम्मान निधि, महिलाओं को मातृ वंदना योजना, आयुष्माान कार्ड, बीमा योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भटकना नही पडे उन्हें उनके पंचायत या नगरीय क्षेत्रों में वार्डो में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर लगाकर लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मौके पर ही लाभान्वित करने की प्रक्रिया की जाती है। उन्होंने शिविर में उपस्थित आम जनता से आग्रह किया कि वे योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा पात्रता अनुसार स्टालों में जाकर आवेदन करें जिससे उन्हें योजनाओं का त्वरित लाभ दिया जा सके। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के संबंध मे जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न विभागो के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जन को दी गई। कार्यक्रम मे भारत सरकार के विकास रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश तथा विकसित होते भारत पर आधारित डाक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम मे तहसीलदार केडी पनिका, नगर परिषद मानपुर के सीएमओ भूपेन्द्र पेन्द्रों, पार्षदगण, हरीश विश्वरकर्मा, छोटे सिह, अशोक गुप्ता, सतीस सोनी, शैलेश त्रिपाठी, सुरेश तिवारी, कोदू सिह तथा समस्त विभागों के मैदानी अमला तथा बडी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।