मानपुर मे थमा चुनावी शोर

नगर पंचायत के 15 वार्डो मे कल डाले जायेंगे वोट, घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन की गाईडलाइन के तहत शहर मे लाउड स्पीकर का शोर सोमवार को शाम 5 बजे शांत हो गया। डीजे, लाउड स्पीकर बंद होने के बाद अब सभी प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से वोट देने की अपील करने मे जुट गये हैं। उल्लेखनीय है कि नवगठित नगर पंचायत मानपुर के लिये पहली बार चुनाव हो रहे हैं। निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे आगामी 13 जुलाई को शहर के 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा। निवार्चित पार्षदों द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेताओं ने जनसंपर्क किया तथा लोगों से अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
जनता और प्रत्याशियों मे उत्साह
नगर परिषद गठित होने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव को लेकर जनता और उम्मीदवारों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है। करीब 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र मे फैली नगर पंचायत मानपुर के 15 वार्डो मे मुख्य राजनैतिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस-भाजपा, बसपा, नई नवेली आप पार्टी के अलावा बड़ी संख्या मे निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान मे उतरे हैं। कई वार्डो मे आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के चुनाव लडऩे से मामला खासा दिलचस्प हो गया है। जानकारों का मानना है कि इन वार्डो मे कोई भी बाजी मार सकता है।
बनाये गये 22 बूथ
नगर मे होने वाले मतदान के लिये प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के 15 वार्डो मे 22 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमे से 5 बूथ संवेदनशील हैं, जहां की सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से कड़ी करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने दिये हैं। जबकि शहर मे कोई भी वार्ड अथवा बूथ अति संवेदनशील नहीं है।
14 हजार 970 वोटर
नगर परिषद मानपुर का गठन मानपुर, गोवर्दे, सिगुड़ी और सेमरा सहित कुल 4 ग्राम पंचायतों को मिला कर किया गया है। जिसमे कुल 14 हजार 970 मतदाता हैं। यहां पुरूष मतदाताओं की तादाद 7612 तथा महिला वोटर की संख्या 7358 बताई गई है। नगर परिषद मे महिला-पुरूष का लिंगानुपात 966.63 है।
18 की बजाय 20 को मतगणना
जिले के उमरिया, चंदिया तथा नौरोजाबाद मे गत 6 जुलाई को मतदान हो चुका है। जहां 17 जुलाई को मतगणना की जायेगी। जबकि मानपुर मे वोटों की गिनती 20 जुलाई को की जायेगी। इससे पूर्व नगर पंचायत मानपुर मे मतगणना 18 जुलाई को होनी थी, परंतु राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए समय मे परिवर्तन किया गया है।

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “मानपुर मे थमा चुनावी शोर

  1. I used to be recommended this web site by my cousin. I’m no longer certain whether this publish is written through him as nobody else know such detailed about my problem. You are wonderful! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *