मानपुर मे त्रिशकुं परिषद

निर्दलीयों ने दिखाया दम, मतगणना के बाद हुई परिणामो की घोषणा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नवगठित नगर परिषद मानपुर की प्रथम परिषद मे किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल सका है। बुधवार को घोषित परिणामो मे भाजपा को 6 और कांग्रेस को 5 वार्डो मे जीत हांसिल हुई है। जबकि निर्दलीय व अन्य के खातों मे 4 वार्ड आये हैं। परिणामो के बाद दोनो ही मुख्य राजनैतिक दलों ने अपनी-अपनी परिषद गठित करने के दावे किये हैं। उल्लेखनीय है कि गत 13 जुलाई को नगर के 15 वार्डो के पार्षद पदों के लिये वोटिंग हुई थी। जिसकी गणना कल सुबह 9 बजे आईटीआई भवन मे कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई। करीब एक घंटे के बाद परिषद की तस्वीर साफ हो गई। मतगणना के उपरांत रिटर्निग आफीसर सिद्धार्थ पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया की उपस्थिति मे विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
निर्दलीयों पर परिषद का दारोमदार
नगर मे किसी दल को बहुमत न मिलने और 15 मे से 4 वार्डो की कमान निर्दलीयों के हांथ पहुंचने के कारण सारे समीकरण बदल गये हैं। परिषद के गठन तथा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव अपने पक्ष मे करने के लिये 8 पार्षदों की जरूरत होगी। इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिये भाजपा को 2 वहीं कांग्रेस को 3 पार्षदों के समर्थन की दरकार है। दोनो ही दल अब असकी जद्दोजहद मे जुट गये हैं।
सिर्फ चार वार्डो हुई भाजपा-कांग्रेस की टक्कर
मानपुर नगर परिषद के परिणाम बेहद चौकाने वाले रहे। इन चुनावों मे निर्दलीयों का खासा दबदबा रहा। हालत यह हुई कि शहर के महज 4 वार्डो मे ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। अन्य सभी वार्डो मे या तो कांग्रेस और निर्दलीय अथवा भाजपा-निर्दलीय के बीच मुकाबला हुआ।
कहां-किसके बीच मुकाबला
मतगणना के प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से वार्ड नंबर 1, 7, 8, 13 तथा 14 मे भाजपा-निर्दलीय आमने-सामने रहे। वहीं वार्ड नंबर 2, 4, 5, 6, 12 मे कांग्रेस-निर्दलीय के बीच भिड़ंत हुई। जबकि वार्ड नंबर 9, 10, 11 और 15 मे भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। वार्ड नंबर 3 मे आम आदमी पार्टी और निर्दलीय ने एक दूसरे को चुनौती दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *