शहडोल /सोनू खान। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में गत रात खाने के साथ माठा पीकर सोए एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह उनमें से एक 6 वर्षीय माशूम कि सुबह मौत हो गई। वही परिवार के अन्य 5 सदस्यों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठिताल में रहने वाले एक ही परिवार के लोकेश पांडू व राजेश, उदयभान, धनराज, अखिलेश सहित सुंदरी ने रात में खाने के साथ माठे का भी सेवन किया और सो गए, जिसके कुछ देर बाद अचानक सभी की तबियत बिगड़ने लगी, तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले जाया गया।
बुढ़ार में अवैध शराब व महुआ लाहन बरामद
शहडोल। जिले के वृत्त बुढार में जिला कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में पकरिया, जरवाही, बैरिहा मे दविश देकर 24 लीटर हाथ भट्टी शराब एवम 150 किलो महुआ लाहन एवं धनपुरी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 15 मे दविश देकर 10 लीटर हाथ भट्टी शराब 150 किलो महुआ लाहन जप्त कर एक प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार कुल 34 लीटर हाथ भट्टी शराब एवम 300 किलो महुआ लाहन जप्त कर 07 प्रकरण कायम किया गया। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवम(च) तहत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी आरक्षक राजेंद्र सिंह और बाबूलाल नापित भी साथ रहे।
थाना में गंदगी फैलाने पर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
शहडोल। तंबाकू खा कर थाना परिसर में गंदगी फैलाने वाले चार पुलिसकर्मियों को शहडोल एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर 2 ए एस आई समेत एक प्रधान आरक्षक शामिल है। एसपी शहडोल अवधेश गोस्वामी गोहपारू थाना अचानक पहुचे। जहां उन्होंने देखा कि थाने परिसर में जगह जगह तम्बाकू और गुटखे के पीक के निशान थे। जब एस पी ने थाना प्रभारी से इस गन्दगी की वजह पूँछी तो उसने एक सब इंस्पेक्टर सहित दो ए एस आई और एक आरक्षक का नाम बताया। जो समझाइश के बाद भी गंदगी करना नहीं छोड़ रहे थे। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए थाने में पदस्थ एसआई नंदकुमार कछवाहा, एएसआई दिनेश द्विवेदी, देवेंद्र सिंह व प्रधान आरक्षक प्यारे लाल सिंह को अनुशासनहीनता प्रदर्शित होने पर लाइन हाजिर कर दिया।
Advertisements
Advertisements