माइलेज टेस्ट मे फिर चैम्पियन रहीं हीरो की एचएफ डीलक्स बाईक
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। नगर मे विगत दिनो कराये गये एवरेज टेस्ट मे हीरो की एचएफ डीलक्स एक बार फिर माइलेज चैम्पियन साबित हुई है। उक्त माइलेज टेस्ट कैम्प का आयोजन कम्पनी के अधिकृत विक्रेता एसएम हीरो एजेंसी द्वारा कराया गया था। इस दौरान सबसे ज्यादा एवरेज पाने वाले ग्राहकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिये गये। ग्राहक प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें 1 लीटर पेट्रोल पर 95.5 किलोमीटर एवरेज मिला है। जबकि कैलाश सिंह एवं राजकुमार को 93.2 एवं 91.6 का माईलेज मिला। एसएम हीरो एजेंसी मानपुर के संचालक संजय खंडेलवाल ने बताया की हीरो की एचएफ डीलक्स अपनी श्रेणी की सर्वाधिक पसंदीदा, भरोसेमंद तथा सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली बाइक है। जीरो मेंटिनेस कॉस्ट, अच्छी रीसेल वैल्यू तथा मजबूती के कारण हीरो गाडिय़ों की अलग ही पहचान है। उन्होने उम्मीद जताई कि कैश बोनस एवं एक्सचेंज ऑफर के कारण इस बार भी धनतेरस व दीपावली पर हीरो की एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर प्लस, पैशन प्लस, सुपर स्प्लेण्डर एवं स्कूटर गाडिय़ों के बेहतर मांग रहेगी।