मां-बेटे पर चढ़ा दी कार
बिरसिंहपुर पाली, बांधवभूमि न्यूज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार की ठोकर से महिला सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि पाली प्रोजेक्ट निवासी सोनू सरोज व उसकी मां विमला देवी बाइक पर पाली से कालोनी जा रहे थे, तभी गंजरा नाला के समीप सामने से आ रही कार ने उन्हे जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना मे मां और बेटे को गंभीर चोट पहुंची हैं, जिनका इलाज पाली अस्पताल मे किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।