मां का प्यार अनमोल… मोदी जी, इस कठिन समय मे हम आपके साथ

मां का प्यार अनमोल… मोदी जी, इस कठिन समय मे हम आपके साथ
माता जी की तबियत को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को भेजा भावुक संदेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मां के बीमार होने की सूचना मिलते ही पीएम मोदी भी उनका हालचाल जानने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से मां के स्वास्थ्य की ताजा जानकारी ली। वहीं इन सब के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी की मां की तबीयत की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनका ढाढ़स बढ़ाया। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय मे मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
अस्पताल ने जारी की ताजा रिपोर्ट
यूएन मेहता अस्पताल प्रबंधन ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है।
हीरा बा की तबियत स्थिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब एक घंटे २० मिनट अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की। अस्पताल में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के कुछ अन्य मंत्री भी मौजूद थे। भाजपा के राज्यसभा सांसद जुगलजी ठाकोर ने बताया कि प्रधानमंत्री मां हीराबा की तबीयत को लेकर ङ्क्षचतित थे, लेकिन डॉक्टरों से बातचीत के बाद वे सीधे दिल्ली के लिए निकल गए। ठाकोर ने दावा किया कि हीराबा को अगले दो-तीन दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। इससे पहले मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अस्पताल ने बुधवार दोपहर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि हीराबा की तबीयत अब स्थिर है।
हाल ही मे मनाया था 99वां जन्मदिन
हीराबा ने जून में ही अपना ९९वां जन्मदिन मनाया है। प्रधानमंत्री मोदी भी उस समय उनसे मिलने आए थे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विट कर लिखा- मुश्किल घड़ी मे मोदी के साथ। मोदी की माता जल्द स्वस्थ हों। इधर नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई। हीराबा के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा से रुद्राभिषेक भी किया गया। इसके अलावा वाराणसी में भी हीराबा के जल्द ठीक होने के लिए पूजा-अर्चना की गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *