मां का खून निकलता देख बेटे ने कर दी पिता की हत्या

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के अंतिम छोर स्थित देवलौंद थानां क्षेत्र में रिस्तो के कत्ल की घटना सामने आया है। जहां एक बेटे ने मां के सर पर खून देखकर पिता का खून कर दिया। दरअसल पति पत्नी के विवाद पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट किया। जिससे घायल पत्नी के खून निकलने लगा। अपनी मां का खून निकलता देख बेटे का खून खौल गया और न आवे देखा न ताव पिता के सर पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे पिता की तडफ़-तडफ़ कर मौत हो गई। देवलौंद पुलिस ने हत्यारे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। देवलौंद थानां क्षेत्र के ग्राम गोठियांन टोला निवासी मोती लाल का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद ही गया , विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने पत्नी के साथ मारपीट किया। इस मारपीट में पत्नी चोटिल ही गई। मां को लहूलुहान देख ३० वर्षीय बेटा राजीव सिंह वैश्य आग बबूला ही गया और बिना सोचे समझे पिता के सर पर बॉस के एक डंडा दे मारा जिससे पिता की तडफ़-तडफ़ कर मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकरी लगते ही देवलौंद पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो के हवाले कर हत्यारा पुत्र पर धारा ३०२, २०१ के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही इस पूरे मामले में देवलौंद थानां प्राभारी कालीराम परते का कहना है कि पति पत्नी के विवाद पर पत्नी-पत्नी के बीच मारपीट हुई, जिससे वहां मौजूद बेटे ने पिता पर डंडे से हमला कर दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *